Vastu Tips: घर का वास्तु दोष झट से करना है दूर, निगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए आज ही इस्तेमाल करें ये चीजें

Vastu Tips: घर का वास्तु दोष झट से करना है दूर, निगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए आज ही इस्तेमाल करें ये चीजें

Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में दो तरह की ऊर्जा होती है एक नकारात्मक और दूसरी सकारात्मक। नकारात्मक ऊर्जा घर में इस तरह से पैदा होती है जिसके बारे में व्यक्ति को पता ही नहीं होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब घर में निगेटिव एनर्जी अधिक हो जाती है, तो घर में मौजूद सदस्यों की तरक्की रुक जाती है। इसके साथ ही धन हानि के साथ कई तरह के रोगों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं परिवार के सदस्यों के बीच बिना बात के ही झगड़े  बढ़ जाते हैं और वैवाहिक जीवन में भी किसी न किसी तरह की टेंशन बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसे ही अनगिनत परेशानियों से बचने के लिए कुछ ऐसी चीजें मौजूद है जो घर की नेगेटिव एनर्जी को काफी हद तक दूर कर सकते हैं। जानिए इन चीजों के बारे में।

Vastu Tips: इस दिशा में बिल्कुल भी न स्थापित करें मां दूर्गा की मूर्ति, जानिए सही दिशा

यह भी पढ़ें

घर की नकारात्मक ऊर्जा हटाने के लिए वास्तु उपाय
नमक
वास्तु शास्त्र में नमक का काफी अधिक महत्व बताया गया है। यह खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता है बल्कि घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने में मदद करता है। घर की नकारात्मक ऊर्जा को कम करने के लिए गुरुवार को छोड़कर पोछा के पानी में थोड़ा सा नमक डाल लें। इसके बाद पूरे घर में पोछा लगाएं। इससे लाभ मिलेगा। इसके अलावा शौचालय में एक कांच की कटोरी में थोड़ा सा नमक भरकर रखें।

कपूर
देवी-देवता को प्रसन्न करने के साथ-साथ घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए कपूर काफी मदद कर सकता है। इसके लिए रोजाना सुबह के सुबह थोड़ी सी धूपबत्ती में कपूर रख लें और पूरे घर में दिखा दें। ऐसा करने से भी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।
तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा पवित्र पौधों में से एक माना जाता है। माना जाता है कि जिस स्थान में हरी भरी तुलसी का पौधा हो, वहीं पर मां लक्ष्मी स्वयं वास करती है। इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

ताली बजाएं
हिंदू धर्म में पूजा या फिर आरती करते समय ताली बजाने की परंपरा काफी लंबे समय से चली आ रही है। लेकिन शायद आपको यह नहीं पता है कि ताली बजाने से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है।
Pic Credit- Freepik
डिसक्लेमर
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Edited By: Shivani Singh