- September 16, 2022
Vastu Tips: पर्स में बिल्कुल न रखें ये चीजें, वरना दुर्भाग्य रहेगा हमेशा साथ
Vastu Tips For Purse : वास्तु शास्त्र में व्यक्ति को तरक्की और धन धान्य की बढ़ोतरी के कई उपाय बताए है, जिन्हें अपनाना लाभकारी साबित होगा। वास्तु शास्त्र में घर में हर एक वस्तु से लेकर व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों के लिए नियम बताए गए हैं। इन्हीं चीजों में से एक है पर्स। आज के समय में पर्स महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी रखते है। जिसमें वह बिजली के बिल से लेकर न जाने क्या क्या रख लेते हैं। लेकिन शायद आपको इस बाद का अंदाजा नहीं है कि पर्स में हर एक चीज को रखने से आपकी तरक्की पर बुरा असर पड़ता है। जानिए कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में जिन्हें पर्स में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए।
Vastu Tips: इस दिशा में बिल्कुल भी न स्थापित करें मां दूर्गा की मूर्ति, जानिए सही दिशा
यह भी पढ़ें
पर्स में न रखें ये चीजें
पर्स में न रखें देवी-देवताओं की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कभी भी देवी-देवताओं की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि पर्स का इस्तेमाल करते समय हमें ये याद नहीं होता है कि हाथ साफ है कि नहीं। देवी-देवताओं को छूने के लिए शुद्धता का ध्यान रखा जाता है।
पर्स में इस तरह न रखें नोट
कई लोगों की आदत होती है कि सामने वाला जिस तरह से नोट देता है। उसे वैसे ही पर्स में रख लेते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, नोट को कभी भी मोड़कर नहीं रखना चाहिए। इससे धन की कमी हो सकती है।
पर्स में न रखें चाबी
पर्स में चाबी कभी नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इससे व्यापार में हानि हो सकती है। इसके साथ ही जीवन में नकारात्मकता अधिक बढ़ जाती है।
पर्स में न रखें मृतक की फोटो
पर्स में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए कोशिश करें कि पर्स में किसी भी मृतक की फोटो न रखें। इससे व्यक्ति को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।
पर्स में न रखें पुराने बिल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कभी भी पुराने बिल नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है। जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Pic Credit- Freepik
डिसक्लेमर
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Edited By: Shivani Singh