• September 23, 2022

Bigg Boss 16: सलमान खान के ‘बिग बॉस 16’ में शिव ठाकरे और संजय गगनानी का आना लगभग कंफर्म, पढ़‍िए पूरी डिटेल

Bigg Boss 16: सलमान खान के ‘बिग बॉस 16’ में शिव ठाकरे और संजय गगनानी का आना लगभग कंफर्म, पढ़‍िए पूरी डिटेल

टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब इस शो के नए सीजन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और रोजाना इसमें भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में खबरें सामने आती रहती हैं। अभी तक खबर है कि इस बार शो में शामिल होने के लिए साजिद खान, श्रीजीता दे जैसे कई सिलेब्स से बातचीत चल रही है। अब इस लिस्ट में और नाम जुड़ गए हैं।

शो से जुड़े सूत्रों ने दी है जानकारी
हमारे सहयोगी ETimes TV की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस मराठी में नजर आ चुके शिव ठाकरे और टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में काम कर चुके संजय गगनानी इस बार ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ चुके हैं। शो की टीम ने दोनों से इस बारे में बातचीत भी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो शिव और संजय का नाम लगभग कन्फर्म माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि संजय शो में एक हफ्ते के बाद सरप्राइज के तौर पर शामिल होंगे। इन दोनों के अलावा ‘इमली’ की एक्ट्रेस सुमबुल तौकीर का नाम भी शो के लिए तय माना जा रहा है।

चर्चित रहे हैं शिव ठाकरे और संजय गगनानी
शिव ठाकरे की बात करें तो वह बिग बॉस मराठी के दूसरे सीजन में नजर आए थे और वीणा जगताप के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि कुछ समय डेट करने के बाद शिव और वीणा का ब्रेकअप हो गया। सुमबुल तौकीर की बात करें तो टीवी सीरियल ‘इमली’ के अलावा वह आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में भी नजर आ चुकी हैं। संजय गगनानी टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में अपने निगेटिव रोल के लिए फेमस रहे हैं।

1 अक्टूबर से आएगा बिग बॉस 16
बता दें कि Bigg Boss 16 को 1 अक्टूबर 2022 से टीवी पर प्रसारित किया जा सकता है। एक बार फिर इस रिएलिटी शो को बॉलीवुड स्टार सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल कंटेस्टेंट्स के रूप में इस बार शो में कौन-कौन से सिलेब्रिटीज नजर आते हैं।