• September 15, 2022

विकेटकीपिंग को लेकर MS Dhoni ने बताई दिलचस्प बात, आखिर किस खिलाड़ी ने धौनी को दिया कीपिंग का गुरु मंत्र?

विकेटकीपिंग को लेकर MS Dhoni ने बताई दिलचस्प बात, आखिर किस खिलाड़ी ने धौनी को दिया कीपिंग का गुरु मंत्र?

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। क्रिकेट जगत में कई अच्छे विकेटकीपर्स आए। ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर जैसे विकेटकीपर्स ने विकेटकीपिंग को एक नए आयाम तक पहुंचा दिया। लेकिन भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी  (Mahendra Singh Dhoni) ने विकेटकीपिंग के जरिए जो मुकाम हासिल किया उसे छू पाना शायद ही अब किसी विकेटकीपर के लिए संभव हो।
विकेट के पीछे जिस गति से धौनी स्टंपिंग करते थे और किसी भी मुश्किल कैच को जिस आसानी से लपक लेते थे उसे शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं है। एमएस धौनी की सबसे बड़ी खासियत थी कि उन्होंने विकेटकीपिंग की परिभाषा खुद गढ़ी थी। दरअसल धौनी की विकेटकीपिंग तकनीक आम क्रिकेट के नियमों से काफी अलग रही। उन्होंने कई बार विकेटकीपिंग के दौरान कुछ ऐसा किया जिसे आजतक फिल्ड पर किसी विकेटकीपर ने नहीं किया था।

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतने के बाद शॅाट सेलेक्शन को लेकर कही दिलचस्प बात, विराट कोहली ने भी की तारीफ

यह भी पढ़ें

किरए मोरे ने मुझे अपने अंदाज में कीपिंग करने की दी आजीदी: एमएस धौनी
एमएस धौनी ने अपने विकेटकीपिंग को लेकर कुछ दिलचस्प बातें हाल ही में हुए लिवफास्ट इवेंट के दौरान लोगों से साझा की है। धौनी ने कहा कि ‘मैंने क्रिकेट खेलने की शुरुआत टेनिस गेंद से की। उन्होंने कहा कि जब आप टेनिस मैच खेल रहे हैं तो यह बात जरूरी है कि आपके हाथ नरम हो क्योंकि अगर आपके हाथ सख्त होंगे को गेंद हाथ से फिसलेगी।

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने बताया- इसलिए मुझे पसंद है नंबर-3 पर बैटिंग करना

यह भी पढ़ें

एमएस ने आगे बताया, ‘जब मैं भारतीय टीम का हिस्सा बना तो मैंने अपने नेचुरल विकेटकीपिंग स्किल को नहीं छोड़ा। एमएस धौनी ने बताया, ‘जहां तक लेदर गेंद से विकेटकीपिंग करने की बात है तो भारतीय पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने मेरी खूब मदद की। धौनी ने कहा, ‘जब किरण मोरे भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता थे तो उस वक्त वो टीम के खिलाड़ियों के साथ समय बिताते थे। उन्होंने मेरी कीपिंग को बेहतर बनाने में काफी मेहनत की।’

Deepti Sharma Mankading: दीप्ति शर्मा के रन आउट से मचा बवाल, सोशल मीडिया पर लड़ पड़े पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स

यह भी पढ़ें

एमएस धौनी ने आगे कहा, ‘उन्होंने मेरी नेचुरल कीपिंग स्किल को समझा। उन्हें यह मालूम था कि मेरी कीपिंग तकनीक काफी अलग है। इसलिए उन्होंने मुझे अपने अंदाज में विकेटकीपिंग करने की आजादी दी। उन्होंने कहा, तुम कीपिंग के पुराने नियमों को भूलकर अपने अंदाज में कीपिंग करो।’  किरण ने कहा कि एक विकेटकीपर के लिए जबसे जरूरी है कि वो बॅाल को कैच करे। आप जब विकेटकीपिंग करते दौरान अगर आपको अपने विकेटकीपिंग स्किल पर भरोसा होगा तो कुछ वक्त के बाद आप अलग-अलग चीजें भी ट्राई करेंगे। आपने विश्वास के जरिए आप विकेटकीपिंग में हमेशा कुछ नया कर सकते हैं, जिससे आखिरकार टीम को मदद मिलेगी।

दुनिया के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं एमएस धौनी

बता दें कि एमएस धौनी ने बतौर विकेटकीपर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 829 बल्लेबाजों को आउट किया है, जिनमें 195 स्टंपिंग और 634 कैच शामिल है। बतौर विकेटकीपर एमएस धौनी दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा बल्लबाजों को आउट करने वाले विकेटकीपर हैं। बतौर विकेटकीपर मार्क बाउचर ने 998 बल्लेबाजों को आउट किया है। वहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने 905 बल्लेबाजों को आउट किया है।

Edited By: Piyush Kumar