• August 20, 2022

Ind Vs Aus T20: मैच जीतने के बाद दिनेश कार्तिक से आकर यूं गले मिले रोहित शर्मा, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह!

Ind Vs Aus T20: मैच जीतने के बाद दिनेश कार्तिक से आकर यूं गले मिले रोहित शर्मा, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह!

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच (India Vs Australia T20) में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस सीरीज का आखिरी और निर्णनायक मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। बारिश की वजह से टी20 का मुकाबला टी8 का मैच बन गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए।

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतने के बाद शॅाट सेलेक्शन को लेकर कही दिलचस्प बात, विराट कोहली ने भी की तारीफ

यह भी पढ़ें

वहीं, टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 7.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर नाबाद 46 रन की पारी खेली। गौरतलब है कि रोहित इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच भी रहे। वहीं, दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में आकर दो गेंदों पर 10 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया।

WHAT. A. FINISH!
WHAT. A. WIN! @DineshKarthik goes 6 & 4 as #TeamIndia beat Australia in the second #INDvAUS T20I. @mastercardindia | @StarSportsIndia
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtkxVv pic.twitter.com/j6icoGdPrn— BCCI (@BCCI)
September 23, 2022

दिनेश कार्तिक ने मैच किया फिनिश 
बता दें कि आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 9 रन की जरुरत थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बॅालिंग करने आए डेनियल सैम्स को दिनेश कार्तिक ने ओवर की पहली गेंद पर एक छक्का जड़ा और दूसरी गेंद पर चौका लगा दिया। जब दिनेश कार्तिक द्वारा फिनिशिंग शॅाट लगाया जा रहा था उस समय नॅान स्ट्राइक पर रोहित शर्मा मौजूद थे। दिनेश ने जैसे ही चौका लगाकर मैच खत्म किया, वैसे ही रोहित दौड़कर आए और कार्तिक को गले लगा लिया। रोहित की यह खुशी यह जाहिर कर रही थी की टीम इंडिया के लिए यह कितनी बड़ी जीत है।

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने बताया- इसलिए मुझे पसंद है नंबर-3 पर बैटिंग करना

यह भी पढ़ें

Captain @ImRo45’s reaction ☺️
Crowd’s joy @DineshKarthik’s grin
Relive the mood as #TeamIndia sealed a series-levelling win in Nagpur #INDvAUS | @mastercardindia
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtl5L3 pic.twitter.com/bkiJmUCSeu— BCCI (@BCCI)
September 23, 2022

अक्षर पटेल ने फिर किया कमाल
बता दें कि शुक्रवार को रात 9: 45 में इस मुकाबले की शुरुआत हुई। इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो अक्षर पटेल ने एक बार फिर टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। अक्षर ने सिर्फ 13 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वहीं, टीम में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने 2 ओवरों में 23 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को क्लीन बोल्ड कर दिया।

Ind vs Aus: भारत ने तीसरे T20 मैच में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया

यह भी पढ़ें

बैटिंग में केएल राहुल ने 10 रन बनाए वहीं विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए जबकि सूर्यकुमार यादव पहली गेंद पर डक पर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर टीम मैनेजमेंट उनपर क्यों भरोसा दिखा रही है।

Koo App

Dinesh Kartik’s Last Few Innings Score card…. #cricketonkoo #cricket #cricketnewsinhindi #cricketfans #t20worldcup2022 #bcciofficial #BCCI #dineshkarthik #teamindia #cricketindia #indvsaust20series #indvsaus #maxwell #klrahul #rohitsharma #viratkohli #bhumrah #crickethindi #t20worldcup #india #australia #finch #todaymatchprediction #dream11fantasy #dream11expert #akashchopra @virat.kohli @cricketaakash @YahooCricket @mdshami11 @imkuldeep18 @y_umesh

View attached media content

Soumen Bar (@iamsomu) 23 Sep 2022

Edited By: Piyush Kumar