• September 11, 2022

Deepti Sharma के रन आउट ने झूलन के फेयरवेल मैच में पैदा किया विवाद, देखें वीडियो

Deepti Sharma के रन आउट ने झूलन के फेयरवेल मैच में पैदा किया विवाद, देखें वीडियो

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स वनडे मे भारत ने 16 रनों से मैच जीतकर पहली बार क्लीन स्वीप कर लिया। यह जीत टीम के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि भारतीय लीजेंड झूलन गोस्वामी के लिए यह फेयरवेल मैच था। झूलन ने इस मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी की और 30 रन देकर महत्वपूर्ण दो विकेट लिए और वनडे क्रिकेट में अपने विकटों की संख्या को 255 तक पहुंचा दिया। लेकिन इंग्लैंड के आखिरी विकेट के रूप में दीप्ति शर्मा के रन-आउट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतने के बाद शॅाट सेलेक्शन को लेकर कही दिलचस्प बात, विराट कोहली ने भी की तारीफ

यह भी पढ़ें

दीप्ति शर्मा का रन आउट बना विवाद
जब इंग्लैंड को जीत के लिए 39 गेंदों पर 17 रनों की आवश्यकता थी और आखिरी जोड़ी मैदान पर डटी थी तो दीप्ति शर्मा ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर बॉल फेंकने से पहले क्रीज छोड़ देने वाली चार्ली डीन को रन आउट कर दिया जिसे थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया और भारत ने मुकाबला 16 रनों से अपने पक्ष में कर सीरीज को 3-0 से जीत लिया।

हालांकि दीप्ति के इस कदम से डीन ने गुस्से में अपना बैट मैदान पर फेंक दिया और उनके आंसू निकल आए। चार्ली डीन 47 रन के स्कोर पर आउट हुई। दीप्ति के इस रन आउट को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई इन्हें खेल भावना के खिलाफ बता रहा है तो कोई इन्हें सही ठहरा रहा है।

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने बताया- इसलिए मुझे पसंद है नंबर-3 पर बैटिंग करना

यह भी पढ़ें

क्या है आइसीसी का नियम
पहले इस तरह के आउट को अनफेयर प्ले और मांकड़ आदि नाम से जाना जाता था लेकिन मार्च में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने इसे अनफेयर कैटेगेरी से निकालकर रन आउट में डाल दिया और हाल के दिनों में आइसीसी ने इस पर मुहर भी लगा दी है जिसे 1 अक्टूबर से लागू भी कर दिया जाएगा। इसलिए दीप्ति का यह रन आउट हर प्रकार से नियमों को फॉलो करता है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर ने भी दीप्ति का समर्थन किया है।

Ind vs Aus: भारत ने तीसरे T20 मैच में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया

यह भी पढ़ें

Deepti Sharma nailed it today on field what she did it was heart breaking feeling for England .
Superb #DeeptiSharma .#ENGvsIND #womenscricket#HarmanpreetKaur #JhulanGoswami #ODI pic.twitter.com/hfaVYq0o5f— YUGANDHAR REDDY G (@AlwaysYuvi10)
September 25, 2022

मैच की बात करें तो लो स्कोर वाले इस मैच में दीप्ति शर्मा के नाबाद 68 और स्मृति मंधाना के 50 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 169 रन का स्कोर खड़ा किया था और इंग्लैंड की टीम केवल 153 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ठाकुर ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।

Edited By: Sameer Thakur