• September 13, 2022

Tiger Shroff on Heropanti 2: टाइगर श्रॉफ से फैन ने पूछा ‘हीरोपंती 2’ से जुड़ा ऐसा सवाल, जवाब जान हो जाएंगे हैरान

Tiger Shroff on Heropanti 2: टाइगर श्रॉफ से फैन ने पूछा ‘हीरोपंती 2’ से जुड़ा ऐसा सवाल, जवाब जान हो जाएंगे हैरान

Heropanti 2: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने जबदस्त फिटनेस और अपने एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहते हैं। अब उन्होंने शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर आस्क मी एनिथिंग सेशन का आयोजन किया था, जिसमें एक फैन ने उनसे उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती 2 से जुड़ा सवाल पूछा, जो सिनेमाघरों में रिलीज होते ही औंधे मुंह आ गिरी।
इस सेशन की दौरान पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पूछ गए सवालों का जवाब देते हुए उन्हें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। एक फैन ने उनसे पूछा की आपको हीरोपंती में काम करे के कैसा लगा।

वायरल हुए दिलचस्प जवाब

टाइगर श्रॉफ ने इस सवाल का जवाब अपने अंदाज में देते हुए कहा, रिलीज होने से पहले बड़ा मजा आया… रिलीज के बाद एल लग गए। अभिनेता द्वारा शेयर की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें टाइगर श्रॉफ के फैंस के सवालों का दिलचस्प अंदाज में जवाब देते दिख रहे हैं।

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना ने ‘सामी-सामी’ पर ‘राजा बाबू’ गोविंदा संग किया जमकर डांस, ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें

पसंदीदा है स्टार अल्लू अर्जुन

वहीं, जब एक फैन ने उनसे पूछा की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनके पसंदीदा अभिनेता कौन है, तो टाइगर ने लिखा, आइकॉनिक स्टार अल्लू अर्जुन।
टाइगर श्रॉफ का वर्कफ्रंट

बात अगर टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली फिल्म गणपत पार्ट वन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ अपनी डेब्यू एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म गणपत पार्ट वन इस साल क्रिसमस के मौके पर कई बड़ी फिल्मों के साथ क्लैश होने वाली है। इसके अलावा टाइगर स्क्रू ढीला और बड़े मियां छोटे मियां में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाले हैं।

Doctor G song Har Jagah Tu Released: आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह का रोमांटिक सॉन्ग ‘हर जगह तू’ हुआ रिलीज

यह भी पढ़ें

टाइगर श्रॉफ को आखिरी बार हीरोपंती 2 में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने बबूल का किरदार निभाया है, जो एक कुख्यात साइबर अपराधी को सबक सिखाने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं। इस एक्शन पैक्ड फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Edited By: Nitin Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *