- September 17, 2022
Ponniyin Selvan 1 के प्री-रिलीज इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन पर टिकी सबकी नजरें, खूबसूरती में दिया तृषा को टक्कर
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। तमिल निर्देशक मणिरत्नम की ये फिल्म पीरियड ड्रामा पर बेस्ड है। इसे पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी समेत कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर लगातार अपडेट आ रहे हैं। वहीं मेकर्स से लेकर स्टारकास्ट तक अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इन दिनों पूरी टीम मेगा प्रमोशन में जुटी है। हैदराबाद में हो रहे पोन्नियिन सेल्वन 1 के प्री-रिलीज इवेंट में ऐश्वर्या राय ने अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींचा। इवेंट में हर किसी की नजरें पर बस उनपर ही टिकी रहीं। ऐश्वर्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Ponniyin Selvan Starcast Fees: मणिरत्नम की फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय ने लिए इतने करोड़, लेकिन उनसे भी ज्यादा मोटी रकम इस स्टार में किये चार्ज
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़े : Aishwarya Rai: फेस ऑफ सीन के बाद ऐश्वर्या और त्रिशा की वायरल हुई एक और तस्वीर, ‘पीएस-1’ के सेट पर ऐसे की मस्ती
ऐश्वर्या राय ने फिर दिखाया अपना जलवा
फिल्म पोन्नियिन सेल्वन प्री-रिलीज इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक की बात करें तो उन्होंने इस दौरान सुर्ख लाल रंग का डिजायनर सूट पहनकर आई। उनके इस सूट में गोल्डन कलर की काफी हैवी एंब्रॉयडरी हो रखी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखीं। वहीं उनके बाल ओपन हैं। उनका लाइट मेकअप उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। इन तस्वीरों पर से फैंस की नजरें मानों टिक गई हों। अब तक इन फोटोज को काफी लाइक मिल चुके हैं। वहीं इस पर कमेंट कर फैंस उनकी जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट
पोन्नियिन सेल्वन में ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन, विक्रम, जयराम रवि, कार्थी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को दो भागों में बनाया जा रहा है। जिसके पहले पार्ट यानी पीएस-1 को इस साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
Edited By: Priti Kushwaha