• December 30, 2021

फ्लाइट से सफर कर रही महिला की कोविड रिपोर्ट ने उड़ाए होश, खुद को बाथरूम में किया बंद

फ्लाइट से सफर कर रही महिला की कोविड रिपोर्ट ने उड़ाए होश, खुद को बाथरूम में किया बंद

न्यूयार्क, पीटीआइ। कोविड संक्रमण कई देशों में सिर उठा रहा है। कुछ देशों में तो इसके रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर सब हैरान रह गए। फ्लाइट से सफर कर रही अमेरिका की एक महिला ने खुद को घंटों तक बाथरूम में बंद कर लिया। दरअसल, फ्लाइट से सफर के दौरान महिला की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई थी जिसके बाद महिला ने पांच घंटों तक खुद को बाथरूम में आइसोलेट कर लिया।

अमेरिका में ग्रीन कार्ड आवेदनों को छह महीने में निपटाने पर मंथन, लाखों अनिवासी परिवारों को होगा लाभ

यह भी पढ़ें

रिपोर्ट के अनुसार, ये महिला शिकागो से आइसलैंड जा रही थी। महिला का नाम मारिसा फोटिओ है और वो पेशे से टीचर है। मारिसा ने बताया कि 19 दिसंबर को यात्रा के दौरान उन्हें गले में दर्द उठा था जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया। कोविड की रिपोर्ट पाजिटिव थी। मारिसा अपनी रिपोर्ट देखकर घबरा गई और खुद को बाथरूम में बंद कर लिया।
यात्रा करने से पहले मारिसा ने दो आरटीपीसीआर टेस्ट और पांच रैपिड टेस्ट कराए थे, सबकी रिपोर्ट निगेटिव थी। हालांकि, यात्रा शुरू होने के कुछ समय बाद उन्हें गले में तकलीफ हुई। मारिसा ने फ्लाइट के स्टाफ को इसकी जानकारी दी। उड़ती फ्लाइट में ही मारिसा का कोविड टेस्ट कराया गया, लेकिन उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। मारिसा ने बाकि लोगों की जिंदगी को खतरे में ना डालने की सोची और बाथरूम में खुद को बंद कर आइसोलेट किया।

UNGA में आज रूस और चीन का अमेरिका के प्रति फूटेगा गुस्‍सा, चलेंगे आरोपों के तीखे बाण

यह भी पढ़ें

बूस्टर डोज ले चुकी हैं मारिसा
मारिसा फोटियो बूस्टर डोज भी ले चुकी हैं। वह लगातार कोरोना जांच करवाती रहती हैं क्योंकि वह अशिक्षित आबादी के साथ काम करती हैं। अटलांटिक महासागर के ऊपर हवाई जहाज के बाथरूम में बैठी मारिसा अपनी रिपोर्ट देखकर घबरा गई थी।
बाथरूम में बैठकर पूरा किया सफर
मारिसा ने बताया कि फ्लाइट की सभीं सीटें भरी होने के कारण उनके अलग बैठने की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। इसलिए उन्होंने बाथरूम में रहने का विकल्प चुना, क्योंकि उड़ान के दौरान दूसरों के आसपास नहीं रहना चाहती थी। बाथरूम के दरवाजे के बाहर एक नोटिस बोर्ड भी लगा दिया गया। फ्लाइट की लैंडिंग के बाद मारिसा सबसे अंत में बाहर निकली।

Edited By: Manish Negi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *