- September 17, 2022
अमेरिकी न्याय विभाग ने ट्रंप के विरुद्ध जांच पर लगी रोक हटाने की अपील की, FBI ने बरामद किए थे गोपनीय दस्तावेज
वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी न्याय विभाग ने संघीय अपील कोर्ट से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर से बरामद गोपनीय दस्तावेज की जांच पर लगी रोक को हटाने का आग्रह किया है। पिछले महीने ट्रंप के फ्लोरिडा में स्थित आवास से संघीय जांच एजेंसी (एफबीआइ) ने कई गोपनीय दस्तावेज बरामद किए थे। एक न्यायाधीश ने इन दस्तावेज की जांच पर अस्थायी रूप से रोक लगाते हुए निरीक्षण के लिए उन्हें स्वतंत्र मध्यस्थों को सौंपने का निर्देश दिया है। न्याय विभाग ने न्यायाधीश के इस निर्देश को भी निष्प्रभावी करने की मांग की है।
अमेरिका में ग्रीन कार्ड आवेदनों को छह महीने में निपटाने पर मंथन, लाखों अनिवासी परिवारों को होगा लाभ
यह भी पढ़ें
रोक से राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रयासों में बाधा
न्याय विभाग ने अटलांटा में 11वें सर्किट अमेरिकी कोर्ट आफ अपील से कहा कि पिछले सप्ताह न्यायाधीश द्वारा लगाई गई रोक से राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रयासों में बाधा उत्पन्न हो गई है। यह ट्रंप के आवास मार-ए-लागो में अत्यंत गोपनीय सूचनाएं मिलने की उसकी जांच में हस्तक्षेप भी है। न्याय विभाग जासूसी अधिनियम समेत संभावित उल्लंघन की स्थितियों की जांच कर रहा है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि अगले राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी बनने के अभियान में जुटे ट्रंप या किसी अन्य को आरोपित बनाया जा सकता है या नहीं।
बढ़ सकती है राष्ट्रपति पुतिन की मुश्किलें! रूस-यूक्रेन युद्ध पर आई यूएन की रिपोर्ट में हुए कई हैरतअंगेज खुलासे
यह भी पढ़ें
ट्रंप का नया नारा ‘भारत और अमेरिका सबसे अच्छे दोस्त’
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतवंशियों को लुभाने के लिए हिंदी में ‘भारत और अमेरिका सबसे अच्छे दोस्त’ नारे का सहारा ले रहे हैं। रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन (आरएचसी) द्वारा जारी वीडियो में ट्रंप इस नारे का रिहर्सल करते दिख रहे हैं। 30 सेकंड के इस वीडियो में ट्रंप शिकागो निवासी अपने समर्थक कारोबारी शलभ कुमार के बगल में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।
UNGA में आज रूस और चीन का अमेरिका के प्रति फूटेगा गुस्सा, चलेंगे आरोपों के तीखे बाण
यह भी पढ़ें
इधर भारतवंशियों को लुभाने की कोशिश
ट्रंप रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन से जुड़े हैं। नया नारा 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में दिए गए नारे, ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ की सफलता से प्रेरित है। इस नारे का उस समय ट्रंप की जीत में काफी योगदान रहा है। उक्त दोनों नारों को गढ़ने वाले शलभ कहते हैं कि वह और रिपब्लिकन पार्टी इस नारे को भारतीय मीडिया में प्रसारित करेंगे, जिससे आठ नवंबर को होने वाले अमेरिकी कांग्रेस के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को भारतवंशियों का वोट हासिल करने में मदद मिले।
China-Taiwan Conflict: चीनी समकक्ष से मिले एंटनी ब्लिंकन, चीन ने कहा अमेरिका ताइवान को भेज रहा है ‘खतरनाक संकेत’
यह भी पढ़ें
रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में मिल सकता है बहुमत
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का आकलन है कि इस मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में बहुमत मिल सकता है। अंतत: इस नारे का उद्देश्य सीनेट के लिए पांच सीटों के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को मदद दिलाना है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी आबादी में भारतवंशी लगभग एक प्रतिशत से अधिक हैं, जबकि पंजीकृत मतदाताओं में एक प्रतिशत से कुछ कम हैं।
Edited By: Krishna Bihari Singh