• November 25, 2022

जर्मनी-डेनमार्क की यात्रा पर अमेरिका ने लगाई रोक, कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किया अलर्ट

जर्मनी-डेनमार्क की यात्रा पर अमेरिका ने लगाई रोक, कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किया अलर्ट

वाशिंगटन, रायटर्स। अमेरिका के सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने सोमवार को जर्मनी और डेनमार्क की यात्रा को लेकर चेतावनी जारी किया है। यह एडवाइजरी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर दिया गया है। CDC की ओर से दो यूरोपीय देशों की यात्रा को लेकर ‘Level Four: Very High’ की सलाह दी गई है। फिलहाल CDC ने दुनिया भर में 75 जगहों को लेकर यात्रा प्रतिबंध जारी किया है जिसमें अधिकतर यूरोपीय देश ही हैं। इनमें आस्ट्रिया, ब्रिटेन, बेल्जियम, यूनान, नार्वे, स्विटजरलैंड, रोमानिया, आयरलैंड और चेक रिपब्लिक शामिल हैं।

जर्मनी की चांसलर मर्केल ने भी चेताया
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के नेताओं से कहा है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए उपाय अपर्याप्त हैं और सख्त उपाय करने की जरूरत है। जर्मनी में संक्रमण के मामले काफी बढ़ रहे हैं विशेषकर बुजुर्गों में जिनका कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। साथ ही वे बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं जो अभी वैक्सीन के योग्य नहीं हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization,WHO) ने कहा है कि यूरोपीय देशों को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सतर्क होने की जरूरत है। बता दें कि 11 मार्च 2020 को WHO ने इस कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर दिया था।

2019 के अंत में महामारी की हुई थी शुरुआत 
2019 के अंत में चीन से निकले कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 257,520,965 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5,150,520 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि इससे बचाव के लिए दुनिया भर में टीकाकरण जारी है और अब तक कुल 7,392,037,014 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। महामारी की शुरुआत से अब तक सबसे खराब हालत अमेरिका का है जहां अब तक कुल 47,730,591 कोरोना के चपेट में आ चुके हैं और 771,118 की मौत हो चुकी है।

Edited By: Monika Minal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *