• September 18, 2022

संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवाद और शांति स्थापना पर रहेगा भारत का फोकस, इस बार विदेश मंत्री एस जयशंकर लेंगे हिस्‍सा

संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवाद और शांति स्थापना पर रहेगा भारत का फोकस,  इस बार विदेश मंत्री एस जयशंकर लेंगे हिस्‍सा

संयुक्त राष्ट्र, प्रेट्र। 20 सितंबर से शुरू होने जा रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान आतंकवाद, शांति स्थापना, जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई और कोविड टीकों का समान वितरण भारत के लिए प्रमुख फोकस होंगे। महासभा सत्र में भारत की ओर से इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्थान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर भाग लेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्चस्तरीय 77वीं बैठक में भाग लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री न्यूयार्क रवाना हो गए हैं।

खाद्यान्न और ईंधन की बढ़ी कीमतें विश्व की सबसे बड़ी चुनौती, फिर भी भारत छोटे-गरीब देशों को दे रहा अनाज : जयशंकर

यह भी पढ़ें

जयशंकर का संबोधन 24 सितंबर को होगा
महासभा में बहस की शुरुआत 20 सितंबर से होगी, जिसमें विश्व नेता अपने अपने राष्ट्रीय वक्तव्य देंगे। भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर का संबोधन 24 सितंबर को होगा। इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र की बैठक से इतर 50 से अधिक द्विपक्षीय और बहपक्षीय आधिकारिक बैठकों में हिस्सा लेंगे। जयशंकर 18 से 28 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे।  वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष साबा कोरोसी से मुलाकात के बाद वाशिंगटन जाएंगे। इसमें क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के साथ ही ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक शामिल है। वह भारत- यूएई-फ्रांस, भारत-आस्ट्रेलिया-फ्रांस और भारत-इंडोनेशिया-फ्रांस की त्रिपक्षीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

भारत की जी-20 की अध्यक्षता को लेकर संयुक्त राष्ट्र में सरगर्मी, विकासशील देशों को सम्मेलन से हैं बहुत उम्मीदें

यह भी पढ़ें

इसे भी पढ़ें: UNGA डिबेट में शामिल हो सकते हैं जेलेन्सकी, रूसी हमले के बाद होगी पहली विदेश यात्रा

एक अन्य त्रिपक्षीय बैठक भारत-ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के संगठन आइबीएसए की भी होगी। इसके अलावा जयशंकर भारत, जर्मनी, जापान और ब्राजील की जी-4 के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी शिरकत करेंगे। जी-4 का गठन इन देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आवश्यक बदलाव की मांग करते हुए की है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले- हमारे लिए दुनिया एक परिवार; धरती के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने को तैयार

यह भी पढ़ें

विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में एक विशेष समारोह का आयोजन 24 सितंबर, 2022 को किया गया है। इसमें भी विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज दुनिया सुनेगी विदेश मंत्री जयशंकर का भाषण, इन मुद्दों पर रख सकते हैं बात

यह भी पढ़ें

जो बाइडन को 21 सितंबर को संबोधित करेंगे
आम सभा की बैठक में उद्घाटन सत्र के दौरान पारंपरिक रूप से ब्राजील के बाद अमेरिका दूसरा वक्ता होता है। लेकिन 19 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन लंदन में ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में भाग लेंगे, इसलिए वह विश्व नेताओं को 21 सितंबर को संबोधित करेंगे। यह सत्र कोविड महामारी की वजह से दो साल बाधित रहने के बाद पारंपरिक तरीके से हो रहा है।

सुखद भविष्‍य के लिए यूरोप की राह पकड़ने वालों के लिए भूमध्‍य सागर फिर बना काल, नाव डूबने से 71 की मौत

यह भी पढ़ें

इसे भी पढ़ें: Resolution on Multilingualism: UNGA ने बहुभाषावाद पर अपनाया संकल्प, पहली बार हिंदी का किया गया उल्लेख

Edited By: Arun Kumar Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *