• November 21, 2022

डेल्टा जैसा वैरिएंट हो सकता है खतरनाक, संक्रमित हो चुके लोगों को भी ले सकता है दोबारा चपेट में

डेल्टा जैसा वैरिएंट हो सकता है खतरनाक, संक्रमित हो चुके लोगों को भी ले सकता है दोबारा चपेट में

न्यूयार्क, आइएएनएस। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के समान गुणों वाला सार्स-सीओवी-2 वैरिएंट महामारी को और अधिक गंभीर बना सकता है। संक्रमण का तेज प्रसार कर सकता है और पूर्ण टीकाकरण वालों (ब्रेकथ्रू) के साथ ही पहले इस वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों को भी दोबारा अपनी चपेट में ले सकता है। एक नए अध्ययन में यह चिंता पैदा करने वाली जानकारी सामने आई है।
सेल नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन से यह भी संकेत मिलता है कि तेजी से फैलने वाला वैरिएंट उस वैरिएंट की तुलना में ज्यादा खतरनाक हो सकता है जो आंशिक रूप से प्रतिरक्षा प्रणाली को चकमा दे सकता है।

अमेरिका में ग्रीन कार्ड आवेदनों को छह महीने में निपटाने पर मंथन, लाखों अनिवासी परिवारों को होगा लाभ

यह भी पढ़ें

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कारण माना जाता है डेल्टा वैरिएंट
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता मैरी बुशमैन कहती हैं कि अभी तक प्रतिरक्षा प्रणाली से बच निकलने वाले वैरिएंट की पहचान रेड फ्लैग से की जाती रही है। अध्ययन में जो वैरिएंट पाया गया है, हो सकता है कि वह येलो फ्लैग का है, लेकिन जब बढ़ी हुई प्रसार क्षमता के साथ जुड़ता है तो गंभीर बन जाता है। डेल्टा वैरिएंट भी बढ़ी हुई प्रसार क्षमता वाला वैरिएंट है जो भारत में विनाशकारी दूसरी लहर का कारण माना जाता है।

पाकिस्तान को F-16 बेड़े के लिए पैकेज देने पर अमेरिका की सफाई, कहा- भारत को संदेश देने के लिए नहीं दी सैन्य मदद

यह भी पढ़ें

विज्ञानियों ने यह भी पाया कि मास्क पहनकर और शारीरिक दूरी बनाए रखकर संक्रमण को बहुत हद तक दूर रखा जा सकता है। संक्रमण के प्रसार को रोकने में टीकाकरण भी बहुत कारगर है।
गौरतलब है कि विश्व के कई देशों में अभी भी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। अमेरिका, रूस समेत कई देशों मे रिकार्ड स्तर पर मौतें दर्ज हो रही है। रूस में बीते 24 घंटे में महामारी से रिकार्ड 1,254 लोगों की मौत हो गई जबकि 37,120 नए मामले सामने आए हैं।

स्वस्थ जीवन शैली के पांच फार्मूले अपनाकर गर्भवती महिलाओं को मिलेगा डायबिटीज से छुटकारा- शोध

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें: कोरोना का हाट स्‍पाट बना यूरोप, जर्मनी और चेक गणराज्‍य में बढ़े केस, रूस में रिकार्ड मौतें, कई देशों ने उठाए सख्‍त कदम

Edited By: Dhyanendra Singh Chauhan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *