• September 17, 2022

पुतिन को सीख देने पर अमेरिकी मीडिया ने की पीएम मोदी की तारीफ, रूसी राष्‍ट्रपति से कहा था- यह समय युद्ध का नहीं

पुतिन को सीख देने पर अमेरिकी मीडिया ने की पीएम मोदी की तारीफ, रूसी राष्‍ट्रपति से कहा था- यह समय युद्ध का नहीं

वाशिंगटन, एजेंसी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध को लेकर सीख देने के लिए अमेरिकी मीडिया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है। उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बातचीत में पीएम मोदी ने पुतिन से कहा था यह समय युद्ध का नहीं है। प्रधानमंत्री ने पुतिन से गतिरोध खत्म करने की अपील की थी।

खाद्यान्न और ईंधन की बढ़ी कीमतें विश्व की सबसे बड़ी चुनौती, फिर भी भारत छोटे-गरीब देशों को दे रहा अनाज : जयशंकर

यह भी पढ़ें

यह समय युद्ध का नहीं
‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने लिखा, ‘मोदी ने यूक्रेन में युद्ध पर पुतिन से कहा, यह समय युद्ध का नहीं है। इस बारे में आपसे मेरी कई बार बात हो चुकी है। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार मोदी के ऐसा कहने के बाद पुतिन असहज दिखे।’

भारत की जी-20 की अध्यक्षता को लेकर संयुक्त राष्ट्र में सरगर्मी, विकासशील देशों को सम्मेलन से हैं बहुत उम्मीदें

यह भी पढ़ें

गतिरोध को जल्द सुलझाना चाहिए
‘द न्यूयार्क टाइम्स’ ने अपने शीर्षक में कहा, भारत के नेता ने पुतिन से कहा कि अब युद्ध का समय नहीं है। द न्यूयार्क टाइम्स ने रिपोर्ट में लिखा कि मोदी ने प्रभावी तरीके से कहा कि यूक्रेन में युद्ध के बारे में भारत चिंतित हैं। गतिरोध को जल्द सुलझाना चाहिए। 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले- हमारे लिए दुनिया एक परिवार; धरती के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने को तैयार

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने दी थी यह सीख 
उल्‍लेखनीय है कि उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बातचीत में कहा था कि यह काल युद्ध का नहीं है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) ने रूसी राष्ट्रपति से यूक्रेन के साथ गतिरोध खत्म करने की गुजारिश की थी। इस वार्ता के दौरान रूसी राष्ट्रपित पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को रूस आने का न्योता भी दिया था।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज दुनिया सुनेगी विदेश मंत्री जयशंकर का भाषण, इन मुद्दों पर रख सकते हैं बात

यह भी पढ़ें

पुतिन ने दिया था यह जवाब 
मोदी का जवाब देते हुए पुतिन के कहा, ‘हमें यूकेन युद्ध को लेकर आपकी चिंताओं के बारे में मालूम है। हम युद्ध रोकने की पूरी कोशिश करेंगे। हम जल्द से जल्द इस हालात को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन आपको मालूम है कि यूक्रेन ने वार्ता को खारिज कर दिया है। यूक्रेन ने कहा है कि वह तब तक लड़ेगा जब तक कि सभी रूसी सैनिकों को अपनी भूमि से खदेड़ नहीं देता।
पढ़ें यह रिपोर्ट- मौजूदा माहौल पर चिंता जता भारत की अहमियत बताकर मोदी ने खींची बड़ी लकीर

बेलारूस में विपक्ष के नेता ने कहा- देश का भाग्य यूक्रेन के साथ जुड़ा हुआ, रूस के खिलाफ एक होकर लड़ना होगा

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पुतिन से की गतिरोध खत्‍म करने की अपील, कहा- यह युग युद्ध का नहीं

Edited By: Krishna Bihari Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *