• September 17, 2022

T20WC 2022 की टीम में शामिल यह भारतीय आलराउंडर हुआ इंजर्ड, आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में चयन के लिए नहीं हुआ उपलब्ध

T20WC 2022 की टीम में शामिल यह भारतीय आलराउंडर हुआ इंजर्ड, आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में चयन के लिए नहीं हुआ उपलब्ध

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs Aus 3rd T20I: आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर दीपक हुड्डा इंजर्ड हो गए और इसकी वजह से वो इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। इस बात की घोषणा बीसीसीआइ ने खुद ट्वीट कर की।
बीसीसीआइ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दीपक हुड्डा पीठ में इंजरी की वजह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि दीपक हुड्डा की इंजरी कितनी गंभीर है इसे लेकर कुछ अपडेट नहीं किया गया है, लेकिन उनका चोटिल होना टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। दीपक हुड्डा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम के सदस्य हैं। 

Team News
1️⃣ change for #TeamIndia as @BhuviOfficial is named in the team.
Deepak Hooda wasn’t available for selection for the third #INDvAUS T20I owing to a back injury.
Follow the match ▶️ https://t.co/xVrzo737YV
A look at our Playing XI pic.twitter.com/3fbgGjK3vu— BCCI (@BCCI)
September 25, 2022

आपको बता दें कि हैदराबाद में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम ने एक बदलाव किया और रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अंतिम ग्यारह में जगह दी। 
आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतने के बाद शॅाट सेलेक्शन को लेकर कही दिलचस्प बात, विराट कोहली ने भी की तारीफ

यह भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय प्लेयर- मो. शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई। 

Edited By: Sanjay Savern