- September 13, 2022
Deepti Sharma Mankading: आर अश्विन के बाद दीप्ति शर्मा ने इंग्लैश बल्लेबाज को किया ‘माकडिंग’ रन आउट, देखें Video
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आइपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए रवि चंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जॅास बटलर को मांकडिंग (रन-आउट) के जरिए आउट किया था। इस घटना के बाद अश्विन के खेलभावना को लेकर काफी सवाल भी उठे थे। वहीं, तकरीबन चार साले के बाद शनिवार को भारतीय महिलाल क्रिकेट टीम की गेंदबाज दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने मांकडिंग (Mankad) के जरिए चार्ली डीन (Charlie Dean) को रन आउट कर दिया।
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने बताया- इसलिए मुझे पसंद है नंबर-3 पर बैटिंग करना
यह भी पढ़ें
मांकड़िंग के जरिए दीप्ति ने किया चार्ली डीन को आउट
इंग्लैंड के लॉर्ड्स में आयोजित तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को भारत ने 16 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से जीत भी लिया है। बता दें कि इस मैच के बाद भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस मैच में इंग्लैंड की पारी के 44वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने एक बार फिर आइपीएल 2019 में आर अश्विन द्वारा किए गए मांकडिंग रन आउट की याद ताजा कर दी।
Ind vs Aus: भारत ने तीसरे T20 मैच में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया
यह भी पढ़ें
44वें ओवर में इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 16 रन की जरुरत थी। इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन 47 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज फ्रेया डेविस के साथ बैटिंग कर रही थीं। ओवर की चौथी गेंद पर बॅाल फेकें जाने से पहले दीप्ति ने नॅान स्ट्राइकर एंड पर मौजूद बैटर चार्ली डीन को मांकडिंग नियम के अनुसार रन आउट कर दिया। इस विकेट के लिए दीप्ति ने अंपायर की ओर अपील की तो अंपायर को थर्ड-अंपायर को सहारा लेना पड़ा।
T20WC 2022 की टीम में शामिल यह भारतीय आलराउंडर हुआ इंजर्ड, आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में चयन के लिए नहीं हुआ उपलब्ध
यह भी पढ़ें
रिप्ले में साफतौर पर देखा गया कि दीप्ति शर्मा द्वारा बॅाल को हाथ से छोड़े जाने से पहले चार्ली क्रीज से बाहर निकल चुकीं थी। अंपयार ने अंत में चोर्ली डीन को आउट करार दिया। इस विकेट के साथ भारत ने यह मुकाबला जीत लिया। गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम का खेमा दीप्ति के इस कदम से नाखुश नजर आ रहा था।
Here’s what transpired #INDvsENG #JhulanGoswami pic.twitter.com/PtYymkvr29— (@StarkAditya_)
September 24, 2022
दीप्ति शर्मा के इस कदम पर इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स और जेम्स एंडरसन ने प्रतिक्रिया दी।
Deepti Sharma Mankading: दीप्ति शर्मा के रन आउट से मचा बवाल, सोशल मीडिया पर लड़ पड़े पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स
यह भी पढ़ें
There’s surely not a person who has played the game that thinks this is acceptable?
Just not cricket… https://t.co/VLGeddDlrz— Sam Billings (@sambillings)
September 24, 2022
Spot on. No intention of bowling the ball — James Anderson (@jimmy9)
September 24, 2022
आइसीसी के मुताबिक मांकडिंग के जरिए आउट करना उचित
उल्लेखनीय है कि आइसीसी के नियम के अनुसार मांकडिंग के जरिए बल्लेबाज को आउट करना उचित है। आईसीसी ने इस साल मांकड़िग को लॉ 41.16 (अनुचित) खेल से रन-आउट नियम (38) में शिफ्ट कर दिया था। मतलब यह है कि अब मांकडिंग करना खेल भावना के खिलाफ नहीं माना जाता है।
Edited By: Piyush Kumar