• September 22, 2022

संयुक्त राष्ट्र महासभा सप्ताह के दौरान गेटस फाउंडेशन का विश्‍व में सतत विकास लक्ष्यों के लिए बड़ी सहायता रकम का ऐलान

संयुक्त राष्ट्र महासभा सप्ताह के दौरान गेटस फाउंडेशन का विश्‍व में सतत विकास लक्ष्यों के लिए बड़ी सहायता रकम का ऐलान

न्यूयार्क, संजय मिश्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा सप्ताह के दौरान, वैश्विक चुनौतियों के बीच स्वास्थय और खाद्वय संकट से जूझ रहे विकासशील देशों को इससे राहत दिलाने के लिए बिल एंड मिलिंडा गेटस फाउंडेशन ने 1.27 अरब डालर की सहायता की प्रतिबद्वता का ऐलान किया है। वैश्विक कोविड महामारी के साथ यूक्रेन और यमन युद्व के चलते पटरी से उतरे संयुक्त राष्ट्र सतत विकास के लक्ष्य को फिर से आगे बढाने के लिए इसे बडे कदम के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया की कई सरकारों, निजी-गैर सरकारी संगठनों और वैश्विक सामुदायिक नेताओं के साथ संयुक्त् राष्ट्र से जुडे संगठनों से चर्चा के बाद इस सहायता राशि की रूपरेखा तय की गई है।

खाद्यान्न और ईंधन की बढ़ी कीमतें विश्व की सबसे बड़ी चुनौती, फिर भी भारत छोटे-गरीब देशों को दे रहा अनाज : जयशंकर

यह भी पढ़ें

जीवन बचाते हुए कई चुनौतियों का निकालना होगा स्थायी समाधान
यह फंडिंग उन वैश्विक संकटों का कुछ हद तक समाधान निकालेगी जो संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के लगभग हर संकेतक को अभी पीछे ले गए हैं। गेटस फाउंडेशन ने यहां आयोजित गोलीकीपर सम्मेलन में आए कई विश्व नेताओं और विशेषज्ञों से हुई चर्चा के बाद इसका ऐलान किया।

भारत की जी-20 की अध्यक्षता को लेकर संयुक्त राष्ट्र में सरगर्मी, विकासशील देशों को सम्मेलन से हैं बहुत उम्मीदें

यह भी पढ़ें

गेट्स फाउंडेशन के सीईओ मार्क सुजमैन ने कहा कि दुनिया के सामने गहराए संकटों के बीच लोगों का जीवन बचाते हुए कई चुनौतियों का स्थायी समाधान निकालना है। जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं ओर वैश्विक खादय संकट इसका ताजा नमूना है जिसके चलते लाखों लोग भुखमरी के शिकार हो सकते हैं। विशेष कर अफ्रीकी देशों की हालत सबसे ज्यादा खराब है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले- हमारे लिए दुनिया एक परिवार; धरती के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने को तैयार

यह भी पढ़ें

बारबडोस और स्पेन के पीएम ने जी सात देशों को दिखाया आईना
बिल और मिलिंडा गेटस के साथ इस सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली ने विकासशील देशों के साथ हो रहे गैरबराबरी के व्यवहार की बात उठाई। इस क्रम में खासकर जी सात देशों को आडे हाथों लिया और कहा कि चाहे वैक्सीन मुहैया कराने की बात हो या फिर संकट से जूझ रहे विकासशील देशों को कर्ज उधारी देने की नीति सब में दोहरा मापदंड अपनाया जाता है। लेकिन इस एकांगी सोच से चुनौती खत्म नहीं होगी क्योंकि दुनिया के देशों की एक दूसरे पर निर्भरता कहीं ज्यादा है और एक क्षेत्र में संकट गहराया तो बाकी विश्व भी अछूता नहीं रहेगा।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज दुनिया सुनेगी विदेश मंत्री जयशंकर का भाषण, इन मुद्दों पर रख सकते हैं बात

यह भी पढ़ें

दुनिया भर के 300 से अधिक युवा चेंजमेकर और अपने क्षेत्रों के कई स्थापित हस्तियों के साथ स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने भी मोटली की बातों का पूरा समर्थन किया। मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने कहा कि हम वैश्विक लक्ष्यों की ओर तब तक प्रगति नहीं करेंगे, जब तक कि जीवंत अनुभव वाले लोगों को समाधान निकालने के लिए उनके साथ टेबल साझा नहीं करते।
एड्स, टीबी और मलेरिया से लड़ने के लिए 912 मिलियन डालर देने की घोषणा
फाउंडेशन की सहायता राशि का बडा हिस्सा 2030 तक उन बीमारियों को समाप्त करने पर खर्च होगा, जिससे सतत विकास लक्ष्य को वापस पटरी पर लाना है। अब तक की सबसे बड़ी इस प्रतिबद्धता में एड्स, टीबी और मलेरिया से लड़ने के वैश्विक कोष के लिए 912 मिलियन डालर देने की घोषणा है। अफ़्रीका और दक्षिण एशिया में देशों के कई समुदायों को असमान रूप से प्रभावित करने वाले खाद्य संकट को कम करने के लिए 100 मिलियन डालर दिया जाएगा।

बढ़ सकती है राष्‍ट्रपति पुतिन की मुश्किलें! रूस-यूक्रेन युद्ध पर आई यूएन की रिपोर्ट में हुए कई हैरतअंगेज खुलासे

यह भी पढ़ें

इसे भी पढ़ें: Queen Elizabeth II Death: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अधीन काम करने वाले 15 ब्रिटिश प्रधानमंत्री
इसे भी पढ़ें: खाद्यान्न निर्यात समझौते पर संकट के बादल, आपूर्ति के तरीके पर तुर्किये के नेता एर्दोगन ने उठाए सवाल

Edited By: Arun kumar Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *